India vs England 4th test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 24/1

India vs England 4th test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 24/1

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-04 05:03 GMT
India vs England 4th test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 24/1

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। इंडिया-इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 205 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के 10 में से 8 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए। भारतीय गेंदबाज अक्षर पटेल ने 68 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, आर अश्विन ने 47 रन देकर 3 विकेट झटके। 

मैच का पहला दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 24 रन बना लिए हैं। टीम अब भी 181 रन से पीछे है। फिलहाल, रोहित शर्मा 8 रन और चेतेश्वर पुजारा 15 रन पर नाबाद हैं। इस तरह एक बार फिर अहमदाबाद की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हुई। बता दें कि सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। 

दोनों में टीम में ये हुआ बदलाव
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने पेसर जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर किया। उनकी जगह डॉम बेस और डैन लॉरेंस को मौका दिया।

दोनों टीमें

इंडिया: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: डॉम सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, डॉम बेस, जैक लीच और जेम्स एंडरसन।

Tags:    

Similar News