India Vs SriLanka: अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगा भारत

India Vs SriLanka: अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगा भारत

Bhaskar Hindi Desk
Update: 2021-07-20 05:55 GMT
हाईलाइट
  • 3 मैंचो की सीरीज में 1-0 से आगे हैं भारत
  • श्रीलंका में भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में 2012 से अजेय रही है

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। सीमीत ओवरों के श्रीलंका दौरे पर यहां भारत अपना विजया अभियान जारी रखना चाहेगा। शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम ने श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मुकाबले मे 80 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी, जहां गब्बर ने एक छोर सभांले रखा और शॉ, किशन और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से रन बटोरते हुए आसान सी जीत दिला दी। ईशान किशन ने अपने जन्मदिन पर डेब्यू कर अपने आप को एक नायाब तोहफा दिया, लेकिन उनकी खव्वाइशें बस यहीं तक सीमीत नहीं थी, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की अपनी पहली ही गेंद को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।

ईशान किशन अपने जन्मदिन पर डेब्यू करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के 16वें खिलाड़ी बने। इसके अलावा अपने पहले ही मैच मे ईशान ने दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, उन्होंने 33 गेंदो पर फिफ्टी पूरी की। फिलहाल ये रिकॉर्ड क्रुणाल पाड्या के नाम है जिन्हेंने इग्लैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल डेब्यू पर मात्र 27 गेंदो पर अर्धशतक जड़ा था।

9 सालों से अजेय अभियान
श्रीलंका में भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में 2012 से अजेय रही है। वह 24 जुलाई, 2012 के बाद से श्रीलंका में एक भी एकदिवसीय मैच नहीं हारी है। टीम इंडिया श्रीलंकाई धरती पर लगातार 9 वनडे मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। इंडिया के अलावा किसी भी अन्य टीम ने श्रीलंका में लगातार इतने मैच नहीं जीते हैं। टीम इंडिया के पास श्रीलंका को सीरीज के दूसरे वनडे मैच में हराकर लगातर दसवीं जीत करने का मौका है।

इससे पहले भारतीय टीम ने 2017 में श्रीलंका का दौरा किया था। तब उसने मेजबान टीम का वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। टीम इंडिया का श्रीलंका में ओवरऑल रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत ने यहां 62 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 29 में जीत और 27 में हार मिली है। 6 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। भारत ने पिछले 16 मैचों में से 14 में जीत हासिल की है। भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में आखिरी बार 10 दिसंबर, 2017 को इंडिया के धर्मशाला मैदान पर शिकस्त मिली थी।  

सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, , मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

Tags:    

Similar News