IPL-12 : आज कोलकाता के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी राजस्थान

IPL-12 : आज कोलकाता के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी राजस्थान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-07 08:04 GMT
IPL-12 : आज कोलकाता के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी राजस्थान
हाईलाइट
  • IPL का 21वां मैच आज राजस्थान और कोलकाता के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा
  • मैच का प्रसारण रात 8:00 बजे से होगा

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 21वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह इस लीग का पांचवा मैच होगा। अब तक खेले गए पांच मैचों में से कोलकाता ने 4 मैच जीती और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं राजस्थान पांच में से एक मैच ही जीतने में सफल हो पाई है। बाकी तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

अंक तालिका में कोलकाता 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं राजस्थान 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं। पिछले मैच में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 7 विकेट से हरा कर इस सीजन में पहली जीत दर्ज की थी। कोलकाता ने भी पिछले मैच में बेंगलोर को 5 विकेट से हराया था। अब आज का मैच जीतकर राजस्थान अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं कोलकाता मैच जीतकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। 

दोनों टीमों का IPL में अब तक का लेखा-जोखा 

  • KKR और RR का 18 बार आमना-सामना
  • RR 9 मैच जीती 
  • KKR 9 मैच जीती 
  • KKR का RR के खिलाफ सक्सेस रेट 50%
  • RR का KKR  के खिलाफ सक्सेस रेट 50%

टीमें - 

कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा। 

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग। 

Tags:    

Similar News