Mumbai Indians Vs Punjab Kings: रोहित-राहुल की टीमों को आज होगा आमना-सामना, शाम 7.30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा मैच

Mumbai Indians Vs Punjab Kings: रोहित-राहुल की टीमों को आज होगा आमना-सामना, शाम 7.30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-23 10:09 GMT
Mumbai Indians Vs Punjab Kings: रोहित-राहुल की टीमों को आज होगा आमना-सामना, शाम 7.30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा मैच
हाईलाइट
  • आज शाम 7.30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा सुपरहिट मैच
  • मुंबई-पंजाब के बीच आज होगा IPL का 17 वां मुकाबला

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7.30 बजे चेन्नई में खेला जाएगा। पाइंट टेबल में चार अंक के साथ मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब 2 अंक के साथ लिस्ट में सबसे आखिरी यानी आठवें स्थान पर है।

इन टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में दो सुपर ओवर कराए गए थे। इसे आखिरकार पंजाब ने जीता था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के​ खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था। वह उस हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी। हालांकि, मिडिल ऑर्डर का नहीं चल पाना टीम के लिये सबसे बड़ी चिंता है।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच इस साल कुछ अलग ही बर्ताव कर रही है। स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहने वाली इस पिच का बर्ताव इस साल बेहद अलग ही रहा है। इस साल यहां की पिच दूसरी पारी में बेहद धीमी हो जा रही है। रात के मैच में ओस भी एक बेहद ही महत्वपूर्ण फैक्टर है। पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह

Tags:    

Similar News