क्रिकेट: यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को चुनौती देना चाहता है पाकिस्तान का यह बल्लेबाज

क्रिकेट: यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को चुनौती देना चाहता है पाकिस्तान का यह बल्लेबाज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-26 05:24 GMT
क्रिकेट: यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को चुनौती देना चाहता है पाकिस्तान का यह बल्लेबाज

डिजिटल डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शान मसूद टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुनौती पेश करना चाहते हैं। एक यूट्यूब चैनल पर लाइव चैट के दौरान जब मसूद से पूछा गया कि वह कौन-सा मुश्किल गेंदबाज है, जिसे वह खेलना चाहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने यॉर्कर किंग बुमराह का नाम लिया। उन्होंने कहा कि बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें वह चुनौती देना चाहेंगे। शान मसूद ने 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया था। 

30 साल के मसूद ने आगे कहा, देखिए, मैंने अभी तक भारत के जसप्रीत बुमराह को नहीं खेला है। मैं उन्हें चुनौती देना चाहूंगा। अब तक जिन्हें खेला है उनमें डेल स्टेन, पैट कमिंस और कागिसो रबाडा वो गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना मुश्किल रहा है। हालांकि, उन्होंने पैट कमिंस को सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया। इसके बाद उन्होंने कहा, ऑल टाइम बेस्ट गेंदबाज की बात करूं तो ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, शोएब अख्तर ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें खेला तो नहीं है, लेकिन सबसे बेस्ट मानता हूं।

बुमराह के नाम वनडे में हैं अब तक 104 विकेट
बता दें कि, मौजूदा दौर में जसप्रीत बुमराह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाते हैं। बुमराह ने भारत के लिए अब तक 14 टेस्‍ट में 68, 64 वनडे में 104 और 50 टी-20 में 59 विकेट अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर मसूद ने पाकिस्‍तान के लिए अब तक 20 टेस्‍ट में 1189 और 5 वनडे में उनके नाम 111 रन बनाए हैं। 

Tags:    

Similar News