गांगुली ने कहा- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सट्टेबाज ने खिलाड़ी से मुलाकात की थी

गांगुली ने कहा- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सट्टेबाज ने खिलाड़ी से मुलाकात की थी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-02 04:07 GMT
गांगुली ने कहा- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सट्टेबाज ने खिलाड़ी से मुलाकात की थी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को बताया कि इस समय खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में एक सट्टेबाज ने एक खिलाड़ी से मुलाकात की। इस घटना की जानकारी खिलाड़ी ने BCCI की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को दी है।

गांगुली ने BCCI की सालाना आमसभा (AGM) के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मुझे बताया गया है कि यहां तक कि सैयद मुश्ताक अली टी-20 मुकाबले में एक सट्टेबाज ने एक खिलाड़ी से मुलाकात करने की कोशिश की। हालांकि मैं ठीक ठीक से उसका नाम नहीं जानता हूं लेकिन संपर्क करने की कोशिश की गई और खिलाड़ी ने इसकी जानकारी दी।

गांगुली ने कहा, संपर्क की इस कोशिश से उतनी समस्या नहीं है, गलत वह होता है जो खिलाड़ियों से ऐसे संपर्क किए जाने के बाद होता है। हम इससे निपट रहे हैं ( TNPL और KPL के मामले में)। हमने संबंधित राज्य संघों से इस बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए BCCI अपनी एसीयू को मजबूत करेगा।

Tags:    

Similar News