IND vs SL: भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान, एंजेलो मैथ्यूज की 18 महीने बाद वापसी

IND vs SL: भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान, एंजेलो मैथ्यूज की 18 महीने बाद वापसी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-02 03:47 GMT
IND vs SL: भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने टीम का ऐलान, एंजेलो मैथ्यूज की 18 महीने बाद वापसी
हाईलाइट
  • तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को टीम का कप्तान बनाया गया है
  • दोनों टीम 5 से 10 जनवरी के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी
  • श्रीलंका ने भारत दौरे के लिए बुधवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। एंजेलो मैथ्यूज को भारत दौरे के लिए श्रीलंका की टी-20 टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। दोनों टीम 5 से 10 जनवरी के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी।

मैथ्यूज की टीम में 18 महीने बाद वापसी
पूर्व कप्तान मैथ्यूज ने अगस्त-2018 से श्रीलंका के लिए टी-20 मैच नहीं खेला है। इसका कारण फिटनेस रही है। चयनकर्ताओं ने कहा है कि, अभ्यास सत्र में चोटिल होने के कारण नुवान प्रदीप को टीम में जगह नहीं मिली। लसिथ मलिंगा को टीम का कप्तान बनाया गया है।

टीम 
लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलका, अविश्का फर्नाडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुशल जनिथ परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, भानुका राजपक्षा, ओश्डा फर्नाडो, वानिंडु हसारंगा, लाहिरू कुमारा, कुशल मेंडिस, लक्षण संदकाना, कासुन रजिथा।

Tags:    

Similar News