NZ VS IND: कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गांगुली को पिछे छोड़ा

NZ VS IND: कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गांगुली को पिछे छोड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-05 11:27 GMT
NZ VS IND: कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गांगुली को पिछे छोड़ा
हाईलाइट
  • कोहली के बतौर कप्तान वनडे में अब 5123 रन हो गए हैं
  • कोहली ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गांगुली को पीछे छोड़ा
  • गांगुली ने बतौर कप्तान 148 वनडे मैचों में 5082 रन बनाए थे

डिजिटल डेस्क, हैमिल्टन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने बुधवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 63 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। 

31 साल के कोहली के बतौर कप्तान वनडे में अब 5123 रन हो गए हैं और उन्होंने इस मामले में गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली ने बतौर कप्तान 148 वनडे मैचों में 5082 रन बनाए थे। कोहली का बतौर कप्तान यह 87वां मैच था। उन्होंने वनडे में बतौर भारतीय कप्तान 21 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह बतौर भारतीय कप्तान रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर हैं। धोनी के वनडे में बतौर कप्तान 5239 रन हैं।

Tags:    

Similar News