क्या शादी के बाद चमकेगी केएल राहुल की किस्मत? विराट-रोहित ने शादी के बाद किया था कमाल का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट में लेडी लक का कमाल क्या शादी के बाद चमकेगी केएल राहुल की किस्मत? विराट-रोहित ने शादी के बाद किया था कमाल का प्रदर्शन

Shiv Pathak
Update: 2023-01-21 16:05 GMT
क्या शादी के बाद चमकेगी केएल राहुल की किस्मत? विराट-रोहित ने शादी के बाद किया था कमाल का प्रदर्शन
हाईलाइट
  • इसी महीने 23 तारीख को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल सात फेरे लेने वाले हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल शादी के बंधंन में बंधने वाले हैं। इसी महीने 23 तारीख को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल सात फेरे लेकर एक-दूसरे के हो जाएंगे। इसी वजह से राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से ब्रेक लिया है। शादी के बाद राहुल अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे। शादी के बाद लेडी लक से राहुल का करियर चमकता है या फिर उनके प्रदर्शन में गिरावट आती है यह तो भविष्य ही बताएगा। लेकिन कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के करियर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शादी के बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन में क्या बदलाव आता है। 

अब तक शानदार रहा है राहुल का करियर

केएल राहुल ने साल 2015 में भारतीय टीम में एंट्री मारी थी। तब से लेकर अब तक राहुल ने कुल 45 टेस्ट मैचों में 34 की औसत से 2604 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। वहीं 51 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 44 की औसत से 1870 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है। जबकि 72 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 139 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। 

शादी के बाद खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

आइए जानते हैं दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने शादी से दो साल पहले तक कैसा प्रदर्शन किया और शादी के दो साल बाद उनके प्रदर्शन में क्या बदलाव आया- 

महेंद्र सिंह धोनी- पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जुलाई 2010 में साक्षी सिंह के साथ शादी की थी। शादी से पहले धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 पर कब्जा जमाया था। शादी से दो साल पहले मतलब साल 2008 से लेकर 2010 तक धोनी ने कुल 14 टेस्ट मैचों में 67 की औसत से 1010 रन, वनडे फॉर्मेट में 52 मैचों में 58 की औसत से 2042 रन और टी-20 फॉर्मेट में 15 मैचों में 112 की स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 6 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां निकली थी।

वहीं शादी के बाद दो साल यानी जुलाई 2010 से जुलाई 2012 तक धोनी ने कुल 24 टेस्ट मैचों में 29 की औसत से 1081 रन, 40 वनडे मैचों में 53 की औसत से 1180 रन और टी-20 फॉर्मेट में 6 मैचों में 101 की स्ट्राइक रेट से 108 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक शतकीय और 16 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। इसका मतलब शादी के बाद धोनी के प्रदर्शन में गिरावट आई। हालांकि बतौर कप्तान धोनी ने शादी के एक साल बाद ही भारतीय टीम को 28 सालों बाद वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीताया था।

विराट कोहली- पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा वक्त में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी की थी। शादी से पहले विराट केवल टेस्ट टीम के कप्तान थे जबकि शादी के बाद उन्हें तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिल गई थी। शादी से दो साल पहले मतलब साल 2015 से लेकर 2017 तक विराट ने कुल 22 टेस्ट मैचों में 76 की औसत से 2274 रन, 36 वनडे मैचों में 81 की औसत से 2199 रन और 25 टी-20 मैचों में 144 की स्ट्राइक रेट से 940 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 18 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारियां निकली थी।

वहीं शादी के बाद दो साल यानी 2017 से 2019 तक विराट ने कुल 21 टेस्ट मैचों में 58 की औसत से 1934 रन, 37 वनडे मैचों में 86 की औसत से 2490 रन और टी-20 मैचों में 20 मैचों में 139 की स्ट्राइक रेट से 677 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। इसका मतलब शादी के बाद और उससे पहले विराट के प्रदर्शन में बहुत अधिक बदलाव नहीं हुआ। शादी से पहले भी वो टीम के रन मशीन थे और शादी के बाद भी बने रहे। 

रोहित शर्मा- मौजूदा वक्त में तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिसंबर 2015 में रितिका सजदेह से शादी की थी। शादी से दो साल पहले मतलब साल 2013 से लेकर 2015 तक रोहित ने कुल 14 टेस्ट मैचों में महज 23 की औसत से 608 रन, 29 वनडे मैचों में 51 की औसत से 1393 रन और 8 टी-20 मैचों में 130 की स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 4 शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। इसके अलावा उन्होंने वनडे फॉर्मेट में दो दोहरे शतक भी जड़े थे।

वहीं शादी के बाद दो साल यानी 2015 से 2017 तक विराट ने कुल 7 टेस्ट मैचों में 84 की औसत से 505 रन, 30 वनडे मैचों में 71 की औसत से 1850 रन और 24 टी-20 मैचों में 132 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियां निकली थी। इसका मतलब शादी के बाद रोहित के प्रदर्शन में बहुत अधिक बदलाव हुआ। उन्होंने हर फॉर्मेट में शादी के बाद बेहतरीन प्रदर्शन किया।  

 

Tags:    

Similar News