World Cup: भारत ने दूसरे वार्म-अप मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से हराया, धोनी-राहुल ने शतक जड़ा

World Cup: भारत ने दूसरे वार्म-अप मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से हराया, धोनी-राहुल ने शतक जड़ा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-29 03:42 GMT
World Cup: भारत ने दूसरे वार्म-अप मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से हराया, धोनी-राहुल ने शतक जड़ा

डिजिटल डेस्क, कार्डिफ। भारत ने ICC वनडे वर्ल्ड कप से पहले अपने दूसरे वार्म-अप मैच में बांग्लादेश को 95 रनों से हराया। सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 359 रन बनाए। भारत के दिए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ही सिमट गई। भारत की इस जीत में केएल राहुल और महेंद्र सिंह धोनी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली। 

मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन धोनी ने बनाए। उन्होंने 78 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली। राहुल ने भी शतक जड़ा, उन्होंने 99 गेंदों में 23 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 47 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 21, रोहित शर्मा ने 19 और रविंद्र जडेजा ने 11 रन का योगदान दिया। भारत का अन्य कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। बांग्लादेश के लिए रुबेल हुसैन और शकीब अल हसन ने 2-2 विकेट झटके। स्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफउद्दीन और शब्बीर रहमान को 1-1 विकेट मिला। 

वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन मुश्फीकुर रहीम ने बनाए। उन्होंने 94 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। रहीम के अलावा लिटन दास ने 90 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सौम्य सरकार ने 25, मेहेदी हसन ने 27 और मोहम्मद सैफउद्दीन ने 18 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश का अन्य कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। भारत के लिए स्पिन जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलजीप यादव ने 3-3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। भारत का वर्ल्ड कप में पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका से होगा।

 

 

Tags:    

Similar News