बांग्लादेशी महिला पर्वतारोही की सड़क दुर्घटना में मौत

बांग्लादेशी महिला पर्वतारोही की सड़क दुर्घटना में मौत

IANS News
Update: 2020-08-07 14:30 GMT
बांग्लादेशी महिला पर्वतारोही की सड़क दुर्घटना में मौत

ढाका, 7 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश की एक 33 वर्षीय पर्वतारोही की शुक्रवार को यहां शेर-ए-बांग्ला नगर में झील (लेक) रोड पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

शेर-ए-बांग्ला नगर पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक इब्राहिम ने आईएएनएस से घटना की पुष्टि करते हुए कहा, रेशमा नाहर रत्न सुबह लगभग नौ बजे लेक रोड पर साइकिल चला रही थी कि अचानक एक निजी कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित को शहीद सुहरावर्दी मेडिकल कॉलेज लेकर गई, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रेशमा ने 2016 में बांग्लादेश के कोकराडोंग पहाड़ी की चोटी पर चढ़कर पर्वतारोहण की अपनी यात्रा शुरू की थी।

उन्होंने 2018 में अफ्रीका के सर्वोच्च पर्वत माउंट किलिमंजारो और महाद्वीप के दूसरे सबसे ऊंचे माउंट केन्या के अभियान में भी भाग लिया था।

रेशमा ने 24 अगस्त 2019 को स्टोक कानरी (6,153 मीटर) पर्वत और 30 अगस्त 2019 को भारत के लद्दाख में कांग यात्से द्वितीय (6,250 मीटर) पर्वत पर भी सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी।

Tags:    

Similar News