बसंत पंचमी 2021: आज इस विशेष योग में करें मां सरस्वती की पूजा, जानें मुहूर्त

बसंत पंचमी 2021: आज इस विशेष योग में करें मां सरस्वती की पूजा, जानें मुहूर्त

Manmohan Prajapati
Update: 2021-02-15 05:55 GMT
बसंत पंचमी 2021: आज इस विशेष योग में करें मां सरस्वती की पूजा, जानें मुहूर्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में त्यौहारों या पर्वों का अत्यधिक महत्व है। इनमें से एक है बसंत पंचमी, जो कि इस वर्ष 16 फरवरी, मंगलवार को है। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा की जाती है। देवी सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन उनसे विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान प्राप्त किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा के साथ पवित्र नदी में गंगा स्नान का भी महत्व है। 

बसंत पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त होता है। जिसमें विवाह, सगाई और निर्माण जैसे शुभ कार्य बिना मुहूर्त के किए जाते हैं। इस दिन लोग पीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं, पतंग उड़ाते हैं और मीठे पीले रंग के चावल का सेवन करते हैं। पीले रंग को बसंत का प्रतीक माना जाता है। 

सुखी वैवाहिक जीवन और पारिवारिक समृद्धि के लिए करें वरद विनायक चौथ व्रत

पूजन का शुभ मुहूर्त 
पंचमी तिथि प्रारंभ: 16 फरवरी, सुबह 03 बजकर 36 मिनट से
पंचमी तिथि समाप्त: 17 फरवरी, सुबह 5 बजकर 46 मिनट तक
सबसे शुभ मुहूर्त: 16 फरवरी, 11.30 से 12.30 के बीच 

पूजा विधि 
सुबह स्नान करके पीले या सफेद वस्त्र धारण करें, मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करें। मां सरस्वती को सफेद चंदन, पीले और सफेद फूल अर्पित करें। उनका ध्यान कर ऊं ऐं सरस्वत्यै नम: मंत्र का 108 बार जाप करें। मां सरस्वती की आरती करें दूध, दही, तुलसी, शहद मिलाकर पंचामृत का प्रसाद बनाकर मां को भोग लगाएं।

इस माह में आएंगे ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट

देवी सरस्वती के मंत्र: 
श्लोक – ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्।।
कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।
वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्।।
रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्।
सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:।।वन्दे भक्तया वन्दिता च

Tags:    

Similar News