कोरोनावायरस पर बना गाना 'नईया पार करोना', देखें वीडियो

कोरोनावायरस पर बना गाना 'नईया पार करोना', देखें वीडियो

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-09 09:35 GMT
कोरोनावायरस पर बना गाना 'नईया पार करोना', देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुबंई। कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से हर कोई खौफ में हैं। जिस तरह ये वायरस अपने पांव पसार रहा है। लोगों के दिल में इसे लेकर खासा डर व्याप्त है। वहीं हजारों की संख्या में लोग इस वायरस से अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों तक राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की घोषणा की है। इसी कड़ी में लोग घर रहने को मजबूर हैं। हालांकि ये लॉकडाउन लोगों की सुरक्षा के लिए ही है। इस माहौल के बीच कोरोनावायरस महामारी पर एक नया गाना बना है। जो हाल ही में सामने आया है। 

90 के दशक की इस अभिनेत्री ने किया कुछ ऐसा कि शर्मिंदा हो गईं बेटी

दूरदर्शन की राह पर चला जी टीवी, सैटेलाइट चैनलों के इतिहास का ये पहला कॉमेडी शो होगा सोमवार से टेलिकास्ट

इस गाने को एक्टर पारितोष त्रिपाठी ने लिखा है। बता दें कि पारितोष एक अच्छे कॉमेडियन भी हैं। उनका ये गाना बेहद तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर पारितोष त्रिपाठी का नया गाना है "नइया पार कोराना"। इसके गायक और संगीतकार बृजेश शांडिल्य हैं। वहीं इस गाने के म्यूजिक वीडियो का कॉसेप्ट और निर्देशन कुणाल हदय ने किया है। दरअसल इस गाने के माध्यम से लोगों से कोरोनावायरस जैसी महामारी से दूर रहने की अपील की गई है।

एक बार फिर दूरदर्शन पर "मोगली", लेकिन फैंस हैं खासा नाराज, जाने क्या है वजह

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के भाई ने पत्नी के साथ शेयर की ऐसी हॉट तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप...

वहीं इस गाने को लेकर एक्टर पारितोष त्रिपाठी का कहना है कि लॉकडाउन के वजह से लोग घरों में रहकर अपना मनपसंद काम कर रहे हैं। जिससे की उनका समय कट सके। मैं बी ङर में रहकर अपने लेखन के काम को पूरा कर रहा हूं,जो मुझे बेह पसंद है। कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद है और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है बस इसी बात को सोचते हुए मैने ये गाना लिख दिया। 

Super Pink Moon 2020: लॉकडाउन के बीच दिखेगा साल का सबसे बड़ा सुपरमून, जानें भारत में समय, कब देखें

Photos: इस कंपनी की मालकिन चाहती है 7 बच्चे, इन हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

इसे लिखने के बाद पारितोष ने अपने भाई गायक बृजेश शांडिल्य को फोन करके गाने के बोल सुनाएं और उन्हें ये गाना बेहद पसंद आया। फिर दोनों ने मिलकर तय किया कि इ गाने को कोरोना प्रार्थना के रूप में बनाएंगे और फिर क्या था गाना तैयार हो गया। तो आप भी सुनीये इस गाने को।

लॉकडाउन: बोरियत के चलते इस एक्टर ने खुद को किया गंजा, देखें तस्वीर

Full View

बॉलीवुड: अंधकार के बावजूद दीपों से रोशन हुआ देश, बी-टाउन सेलेब्स ने जलाए दीए

बता दें कि म्यूजिक वीडियो "नइया पार करोना" डिजिटल मीडियम पर रिलीज हो गया है। वहीं गाने के बोल आपको भावुक कर देंगे।   

Coronavirus: जानिए आखिर क्यों इस मॉडल ने पहनी मास्क वाली बिकनी? देखे फोटो

आसिम रियाज के गाने पर शेफाली जरीवाला का कांटा लगा स्टाइल, देखें वीडियो 

Tags:    

Similar News