Miss Universe 2018: मां ने देखा था बेटी के लाल ड्रेस में मिस यूनिवर्स बनने का ख्वाब, 11 साल बाद सच हुआ सपना​​​​​​​

Miss Universe 2018: मां ने देखा था बेटी के लाल ड्रेस में मिस यूनिवर्स बनने का ख्वाब, 11 साल बाद सच हुआ सपना​​​​​​​

Bhaskar Hindi
Update: 2018-12-17 13:33 GMT
Miss Universe 2018: मां ने देखा था बेटी के लाल ड्रेस में मिस यूनिवर्स बनने का ख्वाब, 11 साल बाद सच हुआ सपना​​​​​​​
हाईलाइट
  • भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नेहल चुदासमा टॉप-20 में भी नहीं पहुंच सकीं।
  • मिस यूनिवर्स 2018 का ताज फिलिपींस की कैटरिओना ग्रे के सर सजा है।
  • पिछले साल यह खिताब साउथ अफ्रीक की डेमी लेह नेल पीटर्स ने जीता था।

डिजिटल डेस्क, बैंकॉक। मिस यूनिवर्स 2018 का ताज फिलिपींस की कैटरिओना एलिसा ग्रे के सर सजा है। पिछले साल यह खिताब साउथ अफ्रीका की डेमी लेह नेल पीटर्स ने जीता था। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई इस प्रतियोगिता में पीटर्स ने ही कैटरिओना को यह ताज पहनाया। वहीं इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं नेहल चुदासमा टॉप-20 में भी नहीं पहुंच सकीं।

कैटरिओना के मिस यूनिवर्स बनने की खास बात यह रही कि जब कैट 13 साल की थी, तब उनकी मां ने लाल ड्रेस में उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहने देखा था। आज 11 साल बाद कैट ने अपनी मां का वह ख्वाब सच कर दिया।

 

Similar News