फिल्म ‘मनमर्जियां’ के खिलाफ सिख युवाओं का प्रदर्शन, सीन्स पर लगा वॉल्युंटरी कट

फिल्म ‘मनमर्जियां’ के खिलाफ सिख युवाओं का प्रदर्शन, सीन्स पर लगा वॉल्युंटरी कट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-19 18:22 GMT
फिल्म ‘मनमर्जियां’ के खिलाफ सिख युवाओं का प्रदर्शन, सीन्स पर लगा वॉल्युंटरी कट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अनुराग कश्यप की फिल्म "मनमर्जियां" कुछ सीन्स को लेकर विवादों में आ गई है। इसे लेकर मुंबई में सिखों की संस्था श्री गुरु सिंह सभा ने फिल्म के विवादित सीन हटाने को लेकर सेंसर बोर्ड को खत लिखा है। खत में ऐसे सीन हटाने की मांग की गई, जिससे सिख भावनाएं आहत हो रही हैं। पुणे में भी फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ। युवा हाथों में सीगरेट के सीन का विरोध करते हुए तख्तियां लिए दिखे।

"मनमर्जियां" 14 सितंबर को भारत में रिलीज हो चुकी है। जिसमें तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के बीच ट्रैएगंल लव स्टोरी है। हालांकि कुछ विवादित सीन हटाने की मांग को लेकर फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ा है।

Similar News