न्यू स्मार्टफोन: OnePlus Ace 3V स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, ​जानिए कीमत और फीचर्स

  • 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर मिलता है
  • 16-मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3P9 फ्रंट फेसिंग सेंसर है
  • पावर बैकअप के लिए 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है

Manmohan Prajapati
Update: 2024-03-22 05:58 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपने नए स्मार्टफोन ऐस 3 वी (Ace 3V) को घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, साथ ही यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है। वनप्लस के इस नए फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। OnePlus Ace 3V को मैजिक पर्पल सिल्वर और टाइटेनियम एयर ग्रे शेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

चीनी मार्केट में इस फोन के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है। वहीं इसकी बिक्री इस महीने के अंत तक शुरू होगी। भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन और कीमत...

OnePlus Ace 3V की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.74-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2,772 x 1,240 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित ColorOS 14 के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.8 वाला OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का 1/1.95″ Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और दूसरा अपर्चर f/2.2 वाला अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल Sony IMX355 सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में अपर्चर f/2.4 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सैमसंग S5K3P9 फ्रंट फेसिंग सेंसर दिया गया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7+ Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो कि 100W वायर्ड SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

OnePlus Ace 3V की कीमत

बात करें कीमत की तो, इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (लगभग 23,400 रुपए) रखी गई है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2299 युआन (लगभग 26,915 रुपए) है। जबकि, 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट 2599 युआन (लगभग 30,430 रुपए) के साथ उपलब्ध होगा। 

Tags:    

Similar News