Xiaomi Civi 4 Pro: शाओमी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट वाला स्मार्टफोन, इसमें है डुअल 32-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, जानिए कीमत और खूबियां

  • इसमें डुअल 32-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है
  • Leica 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
  • 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है

Manmohan Prajapati
Update: 2024-03-21 12:27 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने घरेलू बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसका नाम सिवी 4 प्रो (Civi 4 Pro) है। खास बात यह कि, इसमें क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट दिया गया है। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसमें डुअल 32-मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए रियर में Leica का 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Xiaomi Civi 4 Pro को 4 स्टेंडर्ड कलर ऑप्शन ब्रीज ब्लू, सॉफ्ट मिस्ट पिंक, स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन और स्टारी ब्लैक के साथ तीन लिमिटेड- एडिशन, कस्टम शेड्स ब्लैक एंड ब्लू, ब्लैक एंड पिंक, और ब्लैक एंड व्हाइट में पेश किया गया है। चीनी मार्केट में इसे 26 मार्च से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत...

Xiaomi Civi 4 Pro के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55-इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1.5K (2,750 x 1,236) पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है और इसमें 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Leica ऑप्टिक्स समिलक्स लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मिमी Leica प्रोफेशनल पोर्ट्रेट लेंस के साथ एक और 50-मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा 112-डिग्री लीका अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा यूनिट दिया गया है।

Xiaomi Civi 4 Pro में 16GB तक LPDDR5x रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह Xiaomi के हाइपरओएस को आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत

चीन में Xiaomi Civi 4 Pro के 12GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,600 रुपए) है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,100 रुपए) और 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 41,500 रुपए) है। 

Tags:    

Similar News