पाकिस्तान में 11 अरब रुपये के मादक पदार्थ बरामद

पाकिस्तान में 11 अरब रुपये के मादक पदार्थ बरामद

IANS News
Update: 2020-01-31 12:30 GMT
पाकिस्तान में 11 अरब रुपये के मादक पदार्थ बरामद
हाईलाइट
  • पाकिस्तान में 11 अरब रुपये के मादक पदार्थ बरामद

रावलपिंडी, 31 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत से मादक पदार्थो की एक भारी भरकम खेप जब्त की गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 11 अरब (पाकिस्तानी) रुपये बताई जा रही है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, मादक पदार्थ रोधी बल (एएनएफ) ने बलोचिस्तान में 1088 किलो ड्रग्स पकड़ी हैं जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 11 अरब पाकिस्तानी रुपये बताई गई है।

एएनएफ हेडक्र्वाटर रावलपिंडी के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर बलोचिस्तान में ईरान सीमा के पास तफ्तान में बल द्वारा कार्रवाई की गई। मादक पदार्थ एक गोदाम में छिपाए गए थे। इनमें 848 किलो अफीम, 84 किलो चरस, 71 किलो आइस हेरोइन, 53 किलो मॉरफीन और 32 किलो गुर्दा चरस शामिल थीं।

प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन आरोपी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News