पाकिस्तान के क्वेटा में IGP ऑफिस के पास बम धमाका, 13 की मौत, 19 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में IGP ऑफिस के पास बम धमाका, 13 की मौत, 19 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-23 04:41 GMT
पाकिस्तान के क्वेटा में IGP ऑफिस के पास बम धमाका, 13 की मौत, 19 घायल

टीम डिजिटल, क्वेटा. पाकिस्तान क्वेटा में बड़ा बम ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को क्वेटा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.घटना बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के गुलिस्तान मार्ग इलाके में हुई.ये ब्लास्ट शहर के शुहादा चौक में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) एहसान महबूब के ऑफिस के पास हुआ है.

पाक मीडिया के अनुसार, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वह पूरे शहर में सुनाई दी. घटना में आसपास की बिल्डिंग्स के कांच भी फूट गए. फिलहाल पूरे इलाके में इमरजेंसी लगी हुई है.

पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया, 'हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 13 लोग मारे गए हैं.
हम हमले की प्रकृति के बारे में कुछ नहीं कह सकते. जांच जारी है. किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

गौरतलब है कि बलूचिस्तान बलूच राष्ट्रवादियों और इस्लामी चरमपंथियों के उग्रवाद का सामना कर रहा है. यहां आजादी के बाद से ही बलूचिस्तान को अलग देश बनाने की मांग चल रही है. पाक आर्मी बलूचिस्तान के इस फ्रीडम मुवमेंट को पिछले 70 सालों से कुचलती आई है.

Similar News