चीन में नाव पलटने से 2 की मौत, 4 लापता

चीन में नाव पलटने से 2 की मौत, 4 लापता

IANS News
Update: 2020-10-14 07:31 GMT
चीन में नाव पलटने से 2 की मौत, 4 लापता
हाईलाइट
  • चीन में नाव पलटने से 2 की मौत
  • 4 लापता

बीजिंग, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण चीन में नंगका तूफान के कारण पानी में उतरे रेत वाहक नाव के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और क्रू टीम के चार अन्य सदस्य लापता हो गए। यह जानकारी समुद्री अधिकारियों ने दी।

हैनान प्रांत की राजधानी हाइको में सांसा मेरिटाइम रेस्क्यू सेंटर के अनुसार, ग्वांगझोउ शहर की ओर बढ़ने के दौरान 10 लोगों को ले जा रही नाव मंगलवार की रात 8 बजे के आसपास क्विंजोउ स्ट्रेट में पलट गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बचाव दल ने क्रू टीम के छह सदस्य को ढूंढ निकाला है, जिनमें से दो की बाद में मौत हो गई।

लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए बचाव के प्रयास जारी हैं।

नंगका तूफान इस साल का 16वां तूफान है, इसने मंगलवार को शाम करीब 7:20 बजे, कियानहाई शहर, हैनान में दस्तक दी थी।

एमएनएस-एसकेपी

Tags:    

Similar News