सिंगापुर में 837 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हजार के पार

कोरोना वायरस सिंगापुर में 837 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हजार के पार

IANS News
Update: 2021-09-15 05:30 GMT
सिंगापुर में 837 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हजार के पार
हाईलाइट
  • सिंगापुर में कोरोना के 837 नए मामले

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने अपने दैनिक अपडेट में कहा कि मंगलवार को देश में कुल 837 नए मामले सामने आए, जिसमें कम्युनिटी के 755 नए मामले शामिल हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक साल से अधिक समय में सबसे बड़ा आंकड़ा है।

छात्रावास के निवासियों में 77 मामले और बाहर से आए मामले भी थे, जिससे देश में कुल मिलाकर 837 नए कोविड -19 मामले सामने आए। जुरोंग ईस्ट के ऑल सेंट्स होम में 10 मामलों वाला एक नया क्लस्टर भी सामने आया है। जिसमें नौ निवासी हैं और एक स्टाफ सदस्य है। सिंगापुर में कुल संक्रमितों की संख्या 73,131 है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News