अफगानिस्तान में आत्मघाती धमाका, 13 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में आत्मघाती धमाका, 13 लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-31 12:47 GMT
अफगानिस्तान में आत्मघाती धमाका, 13 लोगों की मौत

फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, काबुल। मंगलवार को अफगानिस्तान के काबुल में आत्मघाती धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग जख्मी हो गए हैं। हमले में मरने वालों में ज्यादातर सरकारी कर्मचारी हैं। धमाका वाजीर अकबर खान के राजनयिक इलाके में हुआ। 

आत्मघाती हमलावर ने काबुल स्थित ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के नजदीक काबुल ग्रीन जोन के अंदर खुद को उड़ा दिया। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। 

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि धमाका ऑफिस के नजदीक हुआ लेकिन ऑफिस निशाने पर नहीं था।

पिछले कई हमलों में अफगानिस्तान में आतंकवादी लगातार राजनयिक इलाकों और दरगाहों को निशाना बना रहे हैं। बीते 20 अक्तूबर को ही आतंकियों ने काबुल स्थित इमाम जमां मस्जिद को निशाना बनाया था। इसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी।

बता दें कि अफगानिस्तान पहले से ही गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा है। इसके बाद वहां आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Similar News