बांग्लादेश में भारी बारिश, लैंडस्लाइड 130 से ज्यादा की मौत

बांग्लादेश में भारी बारिश, लैंडस्लाइड 130 से ज्यादा की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 15:51 GMT
बांग्लादेश में भारी बारिश, लैंडस्लाइड 130 से ज्यादा की मौत

टीम डिजिटल, ढाका. बांग्लादेश में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.और से 100 अधिक घायल हो गए हैं. ज्यादातर मौतें भारतीय सीमा के निकट एक पर्वतीय जिले में हुई है.

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, सबसे अधिक प्रभावित जिला रांगामाटी रहा जहां करीब 100 लोगों की मौत हुई है. इनमें चार सेना के अधिकारी भी शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन के वक्त ज्यादातर लोग सोए हुए थे, जिससे अधिक जनहानि हुई. मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.

भारी बारिश व लैंडस्लाइड के कारण दूर-दराज के इलाके में फोन और परिवहन संपर्क भी टूट गया है. ऐसे में बचाव दल से संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है और सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है. रांगामाटी के अतिरिक्त पुलिस प्रमुख मोहम्मद शाहीदुल्ला ने कहा कि कि यहां मौसम बेहद खराब है और यह पहाड़ी इलाका है, इसलिए बचाव अभियान में काफी मुश्किलें आ रही हैं.

Similar News