अगले ढाई साल वाशिंगटन में ही रूकेंगे बराक ओबामा, 71 करोड़ में खरीदा कैलोरमा का ब्रिक हाउस

अगले ढाई साल वाशिंगटन में ही रूकेंगे बराक ओबामा, 71 करोड़ में खरीदा कैलोरमा का ब्रिक हाउस

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-02 04:43 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

 

वाशिंगटन. लगता है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का फिलहाल वाशिंगटन छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. बराक ओबामा ने हाल ही में वाशिंगटन डी सी में एक घर खरीदा है, जो उनके वाशिंगटन में ही रूकने की खबर को पुख्ता करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति ने यह घर 71 करोड़ रुपये में खरीदा है. खबरों की मानें तो बराक और मिशेल ओबामा अगले ढाई साल अमेरिका की राजधानी में ही बिताना चाहते हैं. वे यहां तब तक रूकना चाहते है जब तक उनकी छोटी बेटी वाशिंगटन में पढ़ाई जारी रखेगी. साशा के स्कूल खत्म होते ही वे वाशिंगटन छोड़ देंगे.

गौरतलब है कि ये वही घर है जिसमें बराक और मिशेल ओबामा व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद किराए पर रह रहे थे. 1920 में बना यह ब्रिक हाउस 8200 वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है. 9 बेडरूम और 8 बाथरूम वाले इस घर का रिनोवेशन 2011 में किया गया था.
जो लोकहार्ट और उनकी पत्नी गिवाना लोकहार्ट ने इसे 2014 में 46 करोड़ रुपये में खरीदा था.

गौरतलब है कि वाशिंगटन में कैलोरमा एलिट लोगों के लिए पापुलर प्लेस है. यहां ओबामा के पड़ोस में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और उनके पति जेरेड कुशनर का घर है.

 

 

Similar News