अमेरिका के पास भविष्य में कोरोना से लड़ने में धन की कमी: बाइडेन

चिंता अमेरिका के पास भविष्य में कोरोना से लड़ने में धन की कमी: बाइडेन

IANS News
Update: 2022-02-26 14:30 GMT
अमेरिका के पास भविष्य में कोरोना से लड़ने में धन की कमी: बाइडेन
हाईलाइट
  • बाइडेन ने कोविड महामारी के लड़ने के लिए 1.9 ट्रिलियन डालर का आवंटन किया था

डिजिटल डेस्क, सिंगापुर। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संसद को अवगत कराया है कि अमेरिकी सरकार के पास भविष्य में कोविड के किसी भी वेरिएंट से लड़ने, दवाओं और वैक्सीनों का भंड़ारण करने तथा किसी भी तकनीकी शोध कार्यक्रम की फंडिंग के लिए धन की कमी है। स्थानीय मीडिया ने हाल ही में यह जानकारी दी है।

संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवाएं विभाग के दस्तावेज में कहा गया है कि अमेरिका के पास भविष्य में कोरोना महामारी से लड़ने, इसकी जांच, कोरोना वैक्सीन वितरण और दवाओं की आपूर्ति के लिए जो धनराशि थी, वह समाप्त हो चुकी है।

गौरतलब है कि पदभार संभालने के बाद बाइडेन ने कोविड महामारी के लड़ने के लिए 1.9 ट्रिलियन डालर का आवंटन किया था और सरकारी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह धनराशि खर्च हो चुकी है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News