29 हजार 571 करोड़ रुपये दान करने के बाद भी बने हुए हैं, दुनिया के सबसे अमीर शख्स

29 हजार 571 करोड़ रुपये दान करने के बाद भी बने हुए हैं, दुनिया के सबसे अमीर शख्स

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-17 03:40 GMT
29 हजार 571 करोड़ रुपये दान करने के बाद भी बने हुए हैं, दुनिया के सबसे अमीर शख्स

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दानी तो बहुत देखे होंगे आपने पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स जैसा दानी इस दौर में मिलना मुश्किल ही है। वो इसलिए क्योंकि बिल गेट्स ने एक ही झटके में करीब 29 हजार 571 करोड़ रुपये दान कर दिए हैं। दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के 6 करोड़ 40 लाख शेयर दान किए हैं, जिनकी कीमत 4.6 अरब डॉलर यानी करीब 29 हजार 571 करोड़ रुपये है। सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन की ओर से जारी रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है। हालांकि, रिलीज में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि आखिर इतनी मोटी रकम का दान किसे दिया गया है।

आशा जताई जा रही है कि बिल गेट्स ज्यादातर रकम "बिल एंड मेलिंडा फाउंडेशन" को दान किए हैं। इस फाउंडेशन के जरिए ही बिल गेट्स और उनकी पत्नी दुनिया भर में जनहित के कार्य करते हैं। साल 2000 के बाद से बिल गेट्स का यह सबसे बड़ा दान है।

ब्लूमबर्ग की ओर से किये गये आकलन के अनुसार 61 साल के गेट्स ने साल 1999 में 16 अरब डॉलर के माइक्रोसॉफ्ट शेयरों को दान में दे दिया था और इसके ठीक एक साल बाद उन्होंने 5.1 बिलियन डॉलर के शेयर दान दिए थे। इससे पहले बिल और मेलिंडा गेट्स ने साल 1994 में करीब 35 अरब डॉलर के स्टॉक और नकदी दान में दी थी।

29 हजार 571 करोड़ रुपये दान करने के बाद भी बिल गेट्स दुनिया के अमीर लोगों की टॉप सूची में बने हुए हैं। ब्लूमबर्ग की अरबपतियों वाली सूची में बिल गेट्स की संपत्ति 86.1 अरब डॉलर आंकी गई है।
 

Similar News