लाहौर में सीएम आवास के पास धमाका, 26 की मौत, 30 घायल

लाहौर में सीएम आवास के पास धमाका, 26 की मौत, 30 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-24 14:59 GMT
लाहौर में सीएम आवास के पास धमाका, 26 की मौत, 30 घायल

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार को एक शक्तिशाली बम धमाका हुआ है। यह धमाका पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री और पाक पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ के आवास के नजदीक हुआ है। लाहौर में हुए इस धमाके में अब तक 26 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। बचाव दलों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। सुरक्षा बलों की भारी टुकड़ी ने इलाके को घेर लिया है और सड़क के उस भाग को सील कर दिया गया है, जहां विस्फोट हुआ था। विस्फोट की किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

लाहौर पुलिस के प्रमुख कैप्टन अमीन वैन्स ने इस बात की पुष्टि की कि यह आत्मघाती हमला था और पुलिस निशाने पर थी। पाकिस्तान के रेस्क्यू 1122 की दीबा शहनाज ने बताया कि पुलिस और लाहौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मुख्यमंत्री के मॉडल टाउन स्थित आवास के निकट अरफा करीम टावर के बाहर अतिक्रमण हटाने में व्यस्त थे तभी यह शक्तिशाली विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ भी इस दौरान अपने मॉडल टाउन स्थित कार्यालय में बैठक में व्यस्त थे।

Similar News