ब्रिक्स देशों ने भी माना, आतंकियों का ठिकाना है पाक

ब्रिक्स देशों ने भी माना, आतंकियों का ठिकाना है पाक

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-04 14:32 GMT
ब्रिक्स देशों ने भी माना, आतंकियों का ठिकाना है पाक

डिजिटल डेस्क,शियामेन। BRICS सम्मेलन में पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ भारत के अभियान को बड़ी कूटनीतिक कामयाबी मिली है। ब्रिक्स देशों ने शियामन घोषणापत्र में पाकिस्तानी आतंकवाद का जिक्र किया है। इसमें पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) जैसे आतंकी संगठनों जैसे तमाम आतंकवादी संगठनों से निपटने के लिए आगे आने की बात कही गई है।

शियामेन घोषणापत्र में लिखा गया है :

  • हम हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, टीटीपी, तालिबान, इस्लामिक स्टेट (आईएस), अलकायदा और इससे संबद्ध संगठन ईस्टर्न तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट, इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान और हिज्बुल-तहरीर द्वारा की गई हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हैं।
  • हम ब्रिक्स देशों समेत पूरी दुनिया में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हैं। हम सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करते हैं।
  • देशों की संप्रभुता और उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने का सम्मान करते हुए आतंक के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की जरूरत है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खिलाफ व्यापक संधि को स्वीकार किए जाने के काम में तेजी लाई जानी चाहिए। 
  • कट्टरपंथ रोके जाने का प्रयास होना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम एक साथ हैं। 
     

Similar News