ब्रिक्स देशों को बहुपक्षीयवाद की रक्षा करनी चाहिए

ब्रिक्स देशों को बहुपक्षीयवाद की रक्षा करनी चाहिए

IANS News
Update: 2019-07-27 17:00 GMT
ब्रिक्स देशों को बहुपक्षीयवाद की रक्षा करनी चाहिए
हाईलाइट
  • चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने ब्राजील में ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की औपचारिक भेंटवार्ता में भाग लेते समय बहुपक्षीयवाद की रक्षा करने पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला
  • वांग यी ने बताया कि हाल में एकतरफावाद
  • संरक्षणवाद और प्रभुत्ववाद की कार्यवाई निरंतर नजर आती हैं
बीजिंग, 27 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने ब्राजील में ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की औपचारिक भेंटवार्ता में भाग लेते समय बहुपक्षीयवाद की रक्षा करने पर चीन के रुख पर प्रकाश डाला।

वांग यी ने बताया कि हाल में एकतरफावाद, संरक्षणवाद और प्रभुत्ववाद की कार्यवाई निरंतर नजर आती हैं। अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करना, अंतर्राष्ट्रीय कानूनों को चुनौती देना, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बर्बाद करना आदि ने विश्व की अस्थिरता और अनिश्चितता को तीव्र बनाया है। ज्यादा से ज्यादा देशों ने अपनी कार्रवाई से एकतरफावाद का विरोध किया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

--आईएएनएस

Similar News