चीन : जैव सुरक्षा कानून के मसौदे पर फिर होगी चर्चा

चीन : जैव सुरक्षा कानून के मसौदे पर फिर होगी चर्चा

IANS News
Update: 2020-04-18 14:30 GMT
चीन : जैव सुरक्षा कानून के मसौदे पर फिर होगी चर्चा

बीजिंग, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन में जैव सुरक्षा कानून का मसौदा इस महीने की 26 तारीख को फिर एक बार चीन के विधायी प्रक्रिया में आएगा।

बीते वर्ष अक्टूबर में चीन की विधान संस्था राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी ने पहली बार जैव सुरक्षा कानून के मसौदे की चर्चा की।

उस वक्त पेश मसौदे में सक्रिय रूप से राष्ट्रीय जैव सुरक्षा चुनौती का मुकाबला करना, राष्ट्रीय जैव सुरक्षा व्यवस्था की स्थापना करना, कानून से जैव तकनीक के विकास की सीमा को निश्चित करना, जैव युद्ध और सार्स व इबोला जैसे महत्वपूर्ण नये आपात संक्रामक रोग समेत परंपरागत या जैव खतरे की रोकथाम करना, और जनता के स्वास्थ्य व समाज की स्थिरता को सुनिश्चित करना शामिल किया गया।

कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद चीन के सर्वोच्च नेता शी चिनफिंग ने तेजी से राष्ट्रीय जैव सुरक्षा कानून व्यवस्था व गारंटी व्यवस्था की स्थापना करने पर जोर दिया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Tags:    

Similar News