चीन का अनवरत विकास कार्यक्रम जारी

चीन का अनवरत विकास कार्यक्रम जारी

IANS News
Update: 2020-01-02 19:30 GMT
चीन का अनवरत विकास कार्यक्रम जारी
हाईलाइट
  • चीन का अनवरत विकास कार्यक्रम जारी

बीजिंग, 2 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी और विदेशी विद्वानों ने ब्रिटिश प्रकृति पत्रिका में एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि उन्होंने नए उपाय से चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र के 17 अनवरत विकास लक्ष्यों को पूरा किए जाने की स्थिति का आकलन किया है। इसके पािरणामस्वरूप चीन राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर चीन के अनवरत विकास की स्थित उन्नत की गई है।

वर्ष 2015 के सितंबर में संयुक्त राष्ट्र ने 17 अनवरत विकास लक्ष्यों के केंद्र वाली 2030 अनवरत विकास कार्यसूची पारित की, इसका लक्ष्य है गरीबी और भुखमरी को खत्म करना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना, और अनवरत विकास के लिए वैश्विक भागीदारी को मजबूत करना।

चीन के कृषि विश्वविद्याल और अमेरिका के मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी आदि संस्थानों के संस्थागत शोधकर्ताओं ने एक नई आकलन व्यवस्था की स्थापना की।

चीन के कृषि विश्वविद्याल के प्रोफेसर ली यूनखाई ने कहा कि आकलन के परिणाम से देखा जाए, तो चीन अनवरत विकास कार्यसूची के कार्यान्वयन पर बड़ा ध्यान देता है और इसे देश की मध्यम और दीर्घकालिक विकास रणनीति से जोड़ता है। अब तक प्रगति हासिल हुई है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Tags:    

Similar News