Coronavirus in World: अमेरिका के बाद इटली में भी 20000 से अधिक मौतें, दुनिया की सबसे छोटी महिला सड़क पर उतरीं, कहा घरों में रहें

Coronavirus in World: अमेरिका के बाद इटली में भी 20000 से अधिक मौतें, दुनिया की सबसे छोटी महिला सड़क पर उतरीं, कहा घरों में रहें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-13 22:05 GMT
Coronavirus in World: अमेरिका के बाद इटली में भी 20000 से अधिक मौतें, दुनिया की सबसे छोटी महिला सड़क पर उतरीं, कहा घरों में रहें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है। www.worldometers.info वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार सुबह 3 बजे तक दुनियाभर में 19 लाख 18 हजार 671 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 19 हजार 212 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 43 हजार 174 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं 13 लाख 04 हजार 564 लोग अब भी अस्पतालों में कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इनमें से 51 हजार 721 लोगों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। वहीं सोमवार को इटली कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 20 हजार पार कर गया है। कोरोना पीड़ितों की मौत के मामले में अमेरिका सबसे आगे है। यहां अब तक 23,485 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 717 लोगों की जान चली गई। दूसरी तरफ स्पेन में मौत का आंकड़ा कम होने की वजह से लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी गई है। वहीं भारत में दुनिया की सबसे कम लंबी महिला ज्योति आमगे ने महाराष्ट्र के नागपुर में सड़कों पर उतरकर लोगों से घर में रहने की अपील की।

अमेरिका में सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति
कोरोना वायरस महामारी का असर सबसे ज्यादा अमेरिका पर ​दिखाई दे रहा है। यहां सोमवार को  व्योमिंग राज्य में पहली मौत का मामला सामने आया। गवर्नर मार्क गॉर्डन ने इसकी पुष्टि की। यह देश का 50वां और आखिरी राज्य है, जहां कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 23,485 पहुंच गया है। वहीं 5 लाख 83 हजार 870 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका में इस वायरस का ऐपिसेंटर न्यूयॉर्क है। अकेले यहां संक्रमितों की संख्या 1 लाख 95 हजार से ज्यादा है और मरने वालों का संख्या 10 हजार से ज्यादा है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश संक्रमित मौतें स्वस्थ हुए
अमेरिका 5,83,870 23,485 35,755
स्पेन 1,69,628 17,628 64,727
इटली  1,59,516 20,465  35,435
फ्रांस 1,36,779  14,967 27,718
जर्मनी 1,28,208 3,043  64,300
ब्रिटेन 88,621 11,329 उपलब्ध नहीं
चीन 82,160 3,341 77,663
ईरान 73,303 4,585 45,983
तुर्की  61,049     1,296 3,957
बेल्जियम 30,589 3,903 6,707

स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज्यादा खतरनाक कोरोना वायरस 
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ टेड्रोस एदनाम गेब्रियेसस ने कहा है कि एक प्रभावी वैक्सीन से ही कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से रोका जा सकता है। डॉ टेड्रोस ने कहा कि बिना वैक्सीन के कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता। ट्रेड्रोस ने यह भी कहा कि 2009 के स्वाइन फ्लू की तुलना में कोरोना वायरस ज्यादा जानलेवा है। उन्होंने कहा कि हम लोग जानते हैं कि कोविड-19 तेजी से फैल रहा है। हमें यह भी पता है कि यह 2009 के स्वाइन फ्लू से 10 गुना ज्यादा खतरनाक है।

भारत में दुनिया की सबसे छोटी महिला सड़क पर उतरीं
वहीं भारत में दुनिया की सबसे कम लंबी महिला ज्योति आमगे महाराष्ट्र के नागपुर में सड़कों पर उतरीं और उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहने की अपील की। ज्योति महज 62.8 सेंटीमीटर लंबी हैं। सोमवार को उन्होंने लोगों से ठीक से हाथ साफ़ करने और मास्क पहनने की अपील की। सोमवार शाम 5.45 बजे भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 9,352 हो गए हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 324 हो गई है। वहीं अब तक 979 लोग इलाज से ठीक हो गए हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति ने लॉकडाउन 11 मई तक बढ़ाया
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन 11 मई तक बढ़ा दिया है। कोरोना वायरस की महामारी पर फ्रांस के राष्ट्रपति के बोलने से पहले वहां हर दिन होने वाली मौतों और संक्रमण के नए मामलों का डेटा जारी किया गया। पिछले 24 घंटे में फ्रांस में कोरोना वायरस से 574 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 15 हजार के करीब पहुंच गई है। टीवी पर अपने संबोधन में मैक्रों ने कहा कि देश के कई हिस्सों में अस्पतालों पर अब भी दबाव है। हम 11 मई के बाद ही अपने स्कूलों को खोल पाएंगे। मैक्रों ने कहा कि फ्रांस अपनी सरहद गैर-यूरोपीय देशों के लिए अगले आदेश तक बंद रखेगा।

इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत 20 हजार पार
सोमवार को इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 566 लोगों की मौत हुई। यह संख्या रविवार की तुलना में 135 ज्यादा है। इसके साथ ही इटली में अब मरने वालों की कुल संख्या 20,465 हो गई है। सोमवार इटली में 566 लोगों की हुई मौत में आधे से ज्यादा 280 लोग इटली के उत्तरी इलाके लोम्बार्डी के हैं। इटली में संक्रमितों की भी कुल संख्या बढ़कर 159,516 हो गई है।

ब्रिटेन में मरने वालों का आंकड़ा 11 हजार के पार
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटों में 717 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 11,329 लोगों की मौत हो चुकी है।

बोरिस जॉनसन का टेस्ट निगेटिव
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोविड-19 संक्रमण से बाहर निकल आए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि उनके कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रवक्ता ने ये भी बताया कि जॉनसन ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लंदन से बाहर स्थित आधिकारिक आवास चेकर्स में आराम कर रहे हैं। प्रवक्ता के मुताबिक जॉनसन के लिए चेकर्स, 10 डाउनिंग स्ट्रीट की तुलना में बेहतर जगह समझी गई। बीते रविवार को बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभाल रहे डोमिनिक राब से बात की।

बेल्जियम में कुल 3,903 मौतें
बेल्जियम में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 303 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस महामारी से बेल्ज़ियम में मरने वालों की संख्या 3,903 पहुंच चुकी है। बेल्जियम की आबादी भी 1.15 करोड़ है और इस संक्रमण से अब तक देश में 30 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हैं।

 

Tags:    

Similar News