उत्तर कोरिया ने गलत कदम उठाया तो सैन्य कार्रवाई तय : डोनाल्ड ट्रंप

उत्तर कोरिया ने गलत कदम उठाया तो सैन्य कार्रवाई तय : डोनाल्ड ट्रंप

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-11 18:44 GMT
उत्तर कोरिया ने गलत कदम उठाया तो सैन्य कार्रवाई तय : डोनाल्ड ट्रंप

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों का लगातार परीक्षण कर रहे उत्तर कोरिया को अमेरिका ने एक बड़ी चेतावनी दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को सीधे-सीधे शब्दों में धमकी देते हुए कहा है कि अगर प्योंगयांग अभी भी नहीं सुधरा तो उसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई तय है।

यूएस पेसिफिक कमांड के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया अगर कोई गलत कदम उठाता है तो उस पर सैन्य कार्रवाई तय है। उन्होंने लिखा है कि उम्मीद है किम जोंग उन कोई दूसरा रास्ता तलाशेंगे।

 

 

इससे पहले यूएस पेसिफिक कमांड ने अपने ट्वीट में कहा था, "गुआम में यूएसएएफ बी-1 बी लांसर बाम्बर्स तैनात है और जंग के लिए पूरी तरह तैयार है।"

 

ट्रंप ने यह चेतावनी उत्तर कोरिया की उस धमकी के बाद दी है जिसमें कोरिया ने गुआम में हमला करने की बात कही थी। संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद द्वारा उत्तर कोरिया के ऊपर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाने के बाद उत्तर कोरिया की ओर से धमकी आई थी कि वे अपनी अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों से अमेरिका को तबाह कर देंगे।
 

Similar News