पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग,घटना के वक्त मौजूद थे इमरान

पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग,घटना के वक्त मौजूद थे इमरान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-09 05:36 GMT
पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग,घटना के वक्त मौजूद थे इमरान
हाईलाइट
  • आग लगने के बाद इमारत को खाली करा लिया गया।
  • घटना के इमारत में मौजूद थे पीएम इमरान खान।
  • पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग।

डिजिटल डेस्क,इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय में सोमवार को आग लग गई। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार आग बिल्डिंग के छठे मंजिल पर लगी। जिस वक्त ये घटना हुई तब पीएम इमरान खान एक मंजिल नीचे बैठक कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसके छठवें मंजिल पर पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान का सचिवालय है। आग पांचवें माले पर लगी थी, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटों ने छठें माले को भी अपनी चपेट में ले लिया। 

आग लगने के बाद इमारत को खाली करा लिया गया। इस घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट वजह बताई जा रही है। मीडिया से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि आग से कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हुए हैं। हम घटना की जांच करने बाद आगे की जानकारी दे पाएंगे। उन्होंने कहा, वे आग लगने की संभावित कारण को लेकर भी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं। 

Tags:    

Similar News