लापता इंटरपोल चीफ के चीन की गिरफ्त में होने के आसार : रिपोर्ट

लापता इंटरपोल चीफ के चीन की गिरफ्त में होने के आसार : रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-06 15:03 GMT
लापता इंटरपोल चीफ के चीन की गिरफ्त में होने के आसार : रिपोर्ट
हाईलाइट
  • एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
  • पिछले छह दिन से लापता इंटरपोल के प्रेसिडेंट मेंग होंगवेई का पता चल गया है।
  • शनिवार को आई इस रिपोर्ट के अनुसार चीनी पुलिस ने उन्हें एक केस के सिलसिले में जांच के लिए गिरफ्तार किया है।

डिजिटल डेस्क, पेरिस। पिछले छह दिन से लापता इंटरपोल के प्रेसिडेंट मेंग होंगवेई का पता चल गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को आई इस रिपोर्ट के अनुसार चीनी पुलिस ने उन्हें एक केस के सिलसिले में जांच के लिए गिरफ्तार किया है। हांगकांग के एक अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर देते हुए कहा कि पिछले सप्ताह चीन पहुंचने पर मेंग को चीनी अधिकारी पूछताछ के लिये ले गए। इसके बाद इंटरपोल ने चीन सरकार से इस मामले पर जवाब की मांग की है, लेकिन चीन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह वाकई चीन में हैं या नहीं।

इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल जर्जेन स्टॉक ने कहा, "इंटरपोल ने चीनी प्रशासन से मेंग होंगवेई के बारे में जानकारी मांगी है।" जर्जेन ने कहा कि वह चीन से जल्द ही इस मामले पर जवाब आने की उम्मीद कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार मेंग इंटरपोल प्रेसिडेंट होने के साथ-साथ चीन के पबलिक सेक्यूरिटी के उपमंत्री भी हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके खिलाफ चीन में जांच चल रही है, लेकिन जांच किस संबंध में है यह कहना अभी मुश्किल है। चीन के मॉनीटरिंग लॉ के अनुसार हिरासत में लिए गए व्यक्ति के परिवार और कंपनी को 24 घंटे के अंदर इस बात की सूचना दे दी जाती है। सिर्फ जांच बाधित होने की स्थिति में ऐसा नहीं किया जा सकता है। हालांकि अभी तक चीनी सुरक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

इससे पहले फ्रांस के ल्यॉन में में रहने वाली मेंग होंगवेई की पत्नी ने बताया था कि पति से उनकी आखिरी मुलाकात सितंबर के आखिरी सप्ताह में हुई थी। स्थानीय मीडिया में चल रही खबर के अनुसार लापता होने से पहले मेंग चीन के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने 29 सितंबर को देश (फ्रांस) छोड़ दिया था। मेंग की पत्नी ने उनके लापता होने की रिपोर्ट लिखाई थी। इस मामले पर फ्रांस की पुलिस ने इंटरपोल प्रमुख मेंग की तलाश शुरू कर दी है। मेंग को आखिरी बार सितंबर के अंत में दक्षिण-पूर्व फ्रांस के लायन में इंटरपोल के मुख्यालय से निकलते हुए देखा गया था।

बता दें कि इंटरपोल से 192 देश की लॉ एन्फॉर्समेंट एजेंसी जुड़ी हुई है। 95 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि कोई चीनी नागरिक इंटरपोल का अध्यक्ष बना हो। मेंग को इंटरपोल चीफ का पद 2020 तक के लिए मिला था। इंटरपोल का अध्यक्ष बनने से पहले नवंबर 2016 में मेंग चीन में पब्लिक सिक्योरिटी के उपमंत्री थे। उनकी जिम्मेदारी खुफिया पुलिस के काम-काज को देखने की थी। मेंग को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद चीन कथित आर्थिक अपराध की जांच में अंतरराष्ट्रीय मदद पाने के अवसर के रूप में देख रहा था।

Similar News