मुस्लिम युवाओं ने बचाई, 120 परिवारों की जान

मुस्लिम युवाओं ने बचाई, 120 परिवारों की जान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-15 07:22 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. पश्चिम लंदन के लाटिमर रोड पर स्थित 27 मंजिला Grenfell टॉवर में भीषण आग लग लगने के वक़्त क़रीब 600 लोग मौजूद थे. वो सारे के सारे लोग अपनी जान गवां देते, अगर कुछ मुस्लिम युवा मदद के लिए आगे नहीं आते. दरअसल ये युवा सेहरी के लिए उठे थे इसीलिए उनको समय रहते हादसे की खबर मिल गयी.  

एक स्थानीय महिला ने कहा कि कुछ मुस्लिम युवकों ने आग लगते के साथ ही अलार्म बजा दिया था, जिससे लोग अलर्ट हो गये. साथ ही इन लडको ने लोगो के घरों के दरवाजो को खटखटया ताकि सोए हुए लोग नींद से जाग जाएं और बिल्डिंग से बाहर निकल जाएं .यदि यह सभी मुस्लिम युवा ऐसा नही करते तो कोई नही बच पाता. 

महिला का कहना है कि " जब वो लोग कुछ गलत करते है तो सभी उनके खिलाफ बोलते है, पर आज उन्होंने इतने लोगो की जान बचा ली जिसके लिए उन सभी को धन्यवाद. मैं उनके बारे बताना चाहूंगी कि लोगों को अलर्ट करने से लेकर पानी की बोतल के इंतज़ाम तक सभी प्रकार की मदद उन्हीं लोगों ने की है. मस्जिदों, गुरूद्वारा और चर्चों हादसे के शिकार लोगों को सहायता के लिए अपने दरवाजे खोल दिये थे.

Similar News