नार्वे लगाएगा स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर बैन!

नार्वे लगाएगा स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर बैन!

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 10:41 GMT
नार्वे लगाएगा स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पर बैन!

टीम डिजिटल, ओस्लो. नॉर्वे सरकार जल्द ही स्कूलों और कॉलेजों में हिजाब पर बैन लगाने वाली है. नार्वे सरकार ने खुद इस बात की जानकारी दी है. इसी के साथ नार्वे बुर्का और नकाब पर बैन लगाने वाला एक और यूरोपीय देश बनने जा रहा है. इससे पहले फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, बुल्गारिया और जर्मन राज्य बावरिया में सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पर बैन लगाया जा चुका है.

सेंट्रल राइट कंजर्वेटिव और पापुलिस्ट पार्टी की गठबंधन सरकार ने इस प्रस्ताव पर विपक्षी पार्टियों का समर्थन मांगा है. शिक्षा मंत्री टोर्बजेर्न ने इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के समर्थन पर उम्मीद जताते हुए कहा "हमारे पास विश्वास करने का हर कारण है कि इसे संसद द्वारा पारित किया जाएगा."

मिनिस्टर ऑफ इमिग्रेशन एंड इंटिग्रेशन, पे सैंडबर्ग ने एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में कहा कि नकाब या बुर्का जैसे चेहरा-कवर करने वाले परिधानों का रिवाज नार्वेजियन स्कूलों में नहीं हैं, यही देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. नॉर्वे, जहां आगामी 11 सितंबर को चुनाव होने वाले हैं वो वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए बुर्का पर प्रतिबंध लगाने वाला नॉर्डिक्स का पहला देश होगा.

 

Similar News