पाकिस्तान : रावलपिंडी जिला में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

पाकिस्तान : रावलपिंडी जिला में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत

IANS News
Update: 2019-07-30 04:00 GMT
पाकिस्तान : रावलपिंडी जिला में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के पूर्वी जिला रावलपिंडी में मंगलवार तड़के एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
  • जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए
  • समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार
  • बचाव दल के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि विमान रावलपिंडी शहर के बाहर स्थित जब्बी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया
  • जिससे कम से कम चार घर पूरी तरह नष्ट हो गए

इस्लामाबाद, 30 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्वी जिला रावलपिंडी में मंगलवार तड़के एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।

 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बचाव दल के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा कि विमान रावलपिंडी शहर के बाहर स्थित जब्बी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम चार घर पूरी तरह नष्ट हो गए। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई।

 

बचाव दल, पुलिस और सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं तथा शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं।

रावलपिंडी शहर तथा पड़ोस में स्थित राष्ट्रीय राजधानी इस्लामाबाद में सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।

खबरों के अनुसार, मृतकों में विमान के दो पायलट और दो बच्चे भी शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कई घायल की स्थिति गंभीर है, जिस कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

--आईएएनएस

Similar News