370 पर पाकिस्तान की संसद में भी संग्राम, कद्दावर नेता ने मंत्री को कहा 'कुत्ता'

370 पर पाकिस्तान की संसद में भी संग्राम, कद्दावर नेता ने मंत्री को कहा 'कुत्ता'

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-08 10:32 GMT
हाईलाइट
  • कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान की संसद में जमकर हंगामा हुआ
  • जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म होने के बाद से बौखलाहट में पाकिस्तान

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तानी नेता भारत सरकार के इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोल रहे हैं। कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की संसद में भी बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। चर्चा के दौरान एक कद्दावर नेता ने तो मंत्री फवाद चौधरी को कुत्ता तक कह डाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले को लेकर पाकिस्तान की संसद का संयुक्त सत्र बुलाया गया था। इस दौरान कश्मीर के मुद्दे पर ही चर्चा होनी थी, लेकिन इमरान खान की सरकार पर बौखलाए पीएमएल-एन पार्टी के सांसद मुशाहिदुल्लाह खान ने पाक सरकार की जमकर आलोचना की और विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी को कुत्ता कह दिया। सदन में जब मुशाहिदुल्लाह खान बोल रहे थे तो फवाद चौधरी हस्तक्षेप किया। इस पर नाराज खान ने चौधरी को डब्बू कह दिया। दोनों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई।

 

Tags:    

Similar News