भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पाकिस्तान की बात की पुष्टि : पाकिस्तानी विदेश मंत्री

भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पाकिस्तान की बात की पुष्टि : पाकिस्तानी विदेश मंत्री

IANS News
Update: 2019-09-16 13:30 GMT
भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पाकिस्तान की बात की पुष्टि : पाकिस्तानी विदेश मंत्री

इस्लामाबाद, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि कश्मीर में हालात को सामान्य करने का भारतीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस मामले में पाकिस्तान द्वारा कही जाने वाली बातों की पुष्टि करता है।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कुरैशी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी कामयाबी इसलिए है, क्योंकि मोदी सरकार कहती आई है कि कश्मीर में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। लेकिन, भारतीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला पाकिस्तान की इस बात पर मुहर लगा रहा है कि वहां पर समस्याएं हैं और कर्फ्यू है।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की एक अलग ही तरह से व्याख्या करते हुए दावा किया कि इस फैसले से साबित हुआ कि कश्मीर में हजारों लोग कैद में हैं, लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं।

कुरैशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत मायने रखता है। अब अदालत को मीडिया को वहां जाने की इजाजत देनी चाहिए जो वहां की हकीकत बता सके।

Similar News