एससीओ की बैठक में भी दिखी शरीफ-सेना की जुगलबंदी !

एससीओ की बैठक में भी दिखी शरीफ-सेना की जुगलबंदी !

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-09 13:25 GMT
एससीओ की बैठक में भी दिखी शरीफ-सेना की जुगलबंदी !

टीम डिजिटल, अस्ताना (कजाकिस्तान). पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ देश में हों या देश के बाहर, फौज का साया उनका पीछा नहीं छोड़ता है. यहां नवाज शरीफ शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन सम्मेलन (SCO) की बैठक के दौरान सेना के अधिकारी से निर्देश लेते देखे गए. जब शरीफ सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे, तभी सेना का एक अधिकारी आया और कान में कुछ कहने लगा.

शरीफ ने इस आर्मी अफसर की बात को गौर से सुना और आखिर में हामी भरी. इसके बाद ये ऑफिसर वहां से चला गया. इसमें खास बात यह थी कि इस अधिकारी ने नवाज के कंधे पर हाथ रखा हुआ था.

इसके बाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के खुद आतंक से पीड़ित होने की बात कही. इस वाकए के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि शरीफ सेना के दिए निर्देश पर काम करते हैं. पाकिस्तान को लेकर यह माना जाता है कि वहां की सरकार के काम पर सेना का हस्तक्षेप रहता है.

Similar News