फिलीपींस : तूफान ने जनजीवन प्रभावित, 3 मृत, 13 लापता

फिलीपींस : तूफान ने जनजीवन प्रभावित, 3 मृत, 13 लापता

IANS News
Update: 2020-10-27 12:30 GMT
फिलीपींस : तूफान ने जनजीवन प्रभावित, 3 मृत, 13 लापता
हाईलाइट
  • फिलीपींस : तूफान ने जनजीवन प्रभावित
  • 3 मृत
  • 13 लापता

मनीला, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में तूफान मोलावे की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके चलते चारों ओर बाढ़ और तबाही का मंजर है और जनजीवन बेहाल है।

यहां आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी सूचना दी है।

राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) के प्रवक्ता मार्क टिम्बल के बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यहां डूबने के चलते तीन लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि 13 में से 10 मछुआरे लापता हो गए हैं। लापता हुए अन्य लोगों में दो स्थानीय व्यक्ति और एक क्रू मेंबर शामिल हैं।

हालांकि, मंगलवार की सुबह से फिलीपींस में मोलावे ने भले ही शांत रूख अपना लिया है, लेकिन इस विनाशकारी तूफान से 237,948 परिवार के 914,709 लोग प्रभावित हुए हैं।

मोलावे ने रविवार शाम को मनीला के दक्षिण में स्थित टबाको शहर में अपनी पहली दस्तक दी थी।

कोविड-19 महामारी के बीच मोलावे फिलीपींस में आया 17वां तूफान है।

फिलीपींस में प्रतिवर्ष लगभग 20 तूफान आते हैं।

एएसएन/आरएचए

Tags:    

Similar News