Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-31 05:50 GMT
टीम डिजिटल, मैड्रिड. पीएम मोदी जर्मनी के बाद स्‍पेन पहुंच गए हैं. वे मंगलवार शाम को यहां पहुंचे। मोदी अपने स्पेन दौरे पर दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बेहतर करने पर जोर देंगे। साथ ही वो यहां के निवेशकों को भारत आने का न्योता भी देंगे।

होटल के बाहर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें देखकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। यह देख पीएम भी खुद को रोक नहीं पाए और लोगों से मिलने उनके बीच पहुंच गए। इससे पहले यूरोपीय देशों के साथ कारोबारी व रणनीतिक रिश्तों को नए सिरे से गढ़ने में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी की बर्लिन में जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल के साथ हुई मुलाकात की। कूटनीतिक फलसफा यह रहा कि दोनों देश अब अपने रिश्ते को द्विपक्षीय दायरे से निकाल कर वैश्विक स्तर पर ले जाने को तैयार हो गए हैं।

]]>

Similar News