आज दूसरी बार न्यूयॉर्क में ट्रंप से मिलेंगे मोदी, UN को गांधी सोलर पार्क का देंगे तोहफा

आज दूसरी बार न्यूयॉर्क में ट्रंप से मिलेंगे मोदी, UN को गांधी सोलर पार्क का देंगे तोहफा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-24 03:26 GMT
आज दूसरी बार न्यूयॉर्क में ट्रंप से मिलेंगे मोदी, UN को गांधी सोलर पार्क का देंगे तोहफा
हाईलाइट
  • ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान मोदी-ट्रंप की हुई थी मुलाकात

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 सितंबर) न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इससे पहले दोनों नेताओं की मुलाकात ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के करीब 36 घंटे बाद दूसरी बार मोदी और ट्रंप फिर से मिलेंगे और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद भारत संयुक्त राष्ट्र को गांधी सोलर पार्क का तोहफा देगा। 

दरअसल भारत ने अपने खर्चे पर यूएन मुख्यालय में सोलर प्लेट्स लगवाए हैं। आज इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके बाद मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन देगा।

पीएम मोदी आज अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे और आतंकवाद पर फिर से अपना कठोर रुख दुनिया के सामने रखेंगे। इसके बाद पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र द्वारा राष्ट्राध्यक्षों के लिए आयोजित लंच में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी इंडिया पैसिफिक आईलैंड लीडर्स मीटिंग में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी मंगलवार को ही महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सुबह 5.40 बजे प्रधानमंत्री मोदी को गोलकीपर्स ग्लोबल अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News