चीन की सेना में पहली बार 10 लाख सैनिकों की कटौती

चीन की सेना में पहली बार 10 लाख सैनिकों की कटौती

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-12 09:28 GMT
चीन की सेना में पहली बार 10 लाख सैनिकों की कटौती
डिजिटल डेस्क,बीजिंग। चीन अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की संख्या में भारी कटौती करने जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी में 23 लाख जवान है। इनमें 10 लाख की कटौती की जानी है। यह कटौती नौसेना और चीन की मिसाइल क्षमता को बढ़ाने के मकसद से की जा रही है। 
 
चीन की आधिकारिक मीडीया ने बुधवार को यहां बताया कि यह कदम पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की पुर्नसंरचना के प्रयासों का एक हिस्सा है और इसका मकसद सेना के तीनों अंगों में समानता लाना है। "पीएलए डेली" ने बताया कि चीन अपनी नौसेना और मिसाइल बैटरी के संचालन में तैनात सेना की संख्या में इजाफा करेगा। चीन की सोशल मीडिया वी चैट के अकाउंट में मंगलवार को एक लेख छपा था, जिसमें ये कहा गया था कि चीन का पुराना सैन्य ढांचा जल्दी ही बदलने जा रहा है। यह बदलाव चीन के रणनीतिक लक्ष्यों और सुरक्षा की जरूरतों को देखते हुए किया जा रहा है। इससे पहले पीएलए का ध्यान मुख्य रूप से जमानी लड़ाई औऱ आंतरिक सुरक्षा पर था। जो अब नौसेनिक ताकत को बढ़ाने और मिसाइल सुरक्षा को मजबूत बनाने की तरफ बढ़ रहा है। चीनी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पीएलए ने 2013 की स्थिति में 8.5 लाख लड़ाकू जवान नियुक्त थे। इसमें अब कुल 23 लाख जवानों में से 3 लाख जवानों की 2015 में ही कटौती हो चुकी है। 

Similar News