Coronavirus: स्पेन में लॉकडाउन में राहत, दैनिक मौत का आंकड़ा कम

Coronavirus: स्पेन में लॉकडाउन में राहत, दैनिक मौत का आंकड़ा कम

IANS News
Update: 2020-04-27 08:31 GMT
Coronavirus: स्पेन में लॉकडाउन में राहत, दैनिक मौत का आंकड़ा कम

डिजिटल डेस्क, मैड्रिड, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के चलते दुनिया में बुरी तरह से प्रभावित हुए देशों में से एक स्पेन में एक महीने से अधिक समय में दैनिक मौतों की संख्या में कमी देखी गई है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी। बीबीसी ने मिनिस्ट्री के आंकड़ों के हवाले से कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कुल 288 अन्य मौतें हुईं, जो 20 मार्च के बाद से सबसे कम हैं। यह आंकड़ा शनिवार को 378 मौतों का था।

हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,190 हो गई है। वहीं, 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को छह सप्ताह में पहली बार रविवार को अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति दी गई। अब वे प्रतिदिन एक घंटे के लिए बाहर जा सकते हैं। स्पेनिश हेल्थ अलर्ट एंड इमरजेंसी को-ऑर्डिनेशन सेंटर के डायरेक्टर फर्नांडो साइमन ने कहा, पहली बार लंबे समय बाद हम 300 (के मौत के आंकड़े) से नीचे हैं। हालांकि, इन आंकड़ों को सामने रखने में मुश्किल हो सकती है, यह एक ऐसा आंकड़ा है, जो महामारी के विकास में एक स्पष्ट, सकारात्मक दिशा को दशार्ता है।

 

Tags:    

Similar News