काबुल में भारतीय दूतावास पर रॉकेट से हमला, दहशत

काबुल में भारतीय दूतावास पर रॉकेट से हमला, दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-06 08:28 GMT
काबुल में भारतीय दूतावास पर रॉकेट से हमला, दहशत

एजेंसी, काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास पर आतंकी हमला हुआ है. काबुल में भारतीय राजनायिक मनप्रीत वोहरा के गेस्ट हाउस को रॉकेट से निशाना बनाया गया है हालांकि यह रॉकेट गेस्टहाउस के टेनिस कोर्ट में गिरा जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. ये हमला सुबह 11.15 बजे हुआ. ये हमला किसने किया, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

इससे पहले 31 मई को काबुल में भारतीय दूतावास के पास हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में 80 लोगों की मौत हो गई थी और 350 लोग घायल हो गए थे. आत्मघाती कार बम धमाका भारतीय दूतावास से कुछ दूरी पर ही हुआ था. इस धमाके के कारण दूतावास की खिड़कियां और दरवाजे तक टूट गए थे. हालांकि उस हमले में भी दूतावास के सभी कर्मचारी सुरक्षित थे.

Similar News