रूसी सेना का दावा- 28 मई की बमबारी में मारा गया ISIS चीफ बगदादी

रूसी सेना का दावा- 28 मई की बमबारी में मारा गया ISIS चीफ बगदादी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-16 11:23 GMT
रूसी सेना का दावा- 28 मई की बमबारी में मारा गया ISIS चीफ बगदादी

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. रूस ने दावा किया है कि खूंखार आतंकी संगठन ISIS सरगना अबु बकर अल बगदादी रूस के हमले में मारा गया है. उसके साथ उसके कई साथी भी मारे गए हैं. यह हमला 28 मई को किया गया था. इससे पहले सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड द लेवंत (ISIS) के सरगना अबू बकर अल बगदादी के हवाई हमले में मारे जाने का दावा किया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बगदादी आईएस के गढ़ माने जाने वाले रक्का में मारा गया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बगदादी की मौत की खबर सामने आई है. इससे पहले भी बगदादी की मौत की खबरें कई बार सामने आती रही हैं. 2015 में हुई भारी हवाई बमबारी में भी दावा किया गया था कि बगदादी मारा गया है. गौरतलब है कि बगदादी को आखरी बार 2014 में मोसुल की अल नूरी मस्जिद में देखा गया था. इसके बाद से उसे किसी ने भी सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा है.

Similar News