रूसी सेना ने यूक्रेन में भारी मात्रा में पश्विमी देशों के हथियार बरामद किए

रूस-यूक्रेन विवाद रूसी सेना ने यूक्रेन में भारी मात्रा में पश्विमी देशों के हथियार बरामद किए

IANS News
Update: 2022-02-26 10:00 GMT
रूसी सेना ने यूक्रेन में भारी मात्रा में पश्विमी देशों के हथियार बरामद किए
हाईलाइट
  • यूक्रेन में अमेरिकी जेवलिन टैंक नाशक मिसाइल प्रणालियां और ब्रिटेन में बनी एनएलएडब्ल्यू प्रणालियां मिली

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में अपने छापामार अभियान में रूसी सेना ने ऐसे अनेक हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है जो पश्चिमी देशों में बनाए गए थे तथा हाल ही के महीनों में इनकी आपूर्ति यूक्रेनी सेना को की गई थी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशनेकोव ने बताया कि इन बरामद हथियारों में अमेरिकी जेवलिन टैंक नाशक मिसाइल प्रणालियां और ब्रिटेन में बनी एनएलएडब्ल्यू प्रणालियां शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि कुल मिलाकर रूसी सेना ने यूक्रेन के 211 सैन्य प्रतिष्ठानों को नष्ट किया है। इनमें 17 कमान पोस्ट और यूक्रेनी सेना के संचार केन्द्रों के अलावा 19 एस 300 और टैंक नाशक प्रणालियां,39 राडार केन्द्र,छह लडा़कू विमान, एक हेलीकॉप्टर, पांच यूएवी शामिल हैं जिन्हें नष्ट किया गया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News