कोरोनावायरस: अब ब्रिटेन के बच्चों में दिख रहे नया सिंड्रोम, परिवारों वालों की बढ़ाई चिंता

कोरोनावायरस: अब ब्रिटेन के बच्चों में दिख रहे नया सिंड्रोम, परिवारों वालों की बढ़ाई चिंता

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-27 14:11 GMT
कोरोनावायरस: अब ब्रिटेन के बच्चों में दिख रहे नया सिंड्रोम, परिवारों वालों की बढ़ाई चिंता

डिजिटल डेस्क, लंदन। कोविड-19 दुनिया के अधिकांश हिस्सों में फैल गया है। ब्रिटेन में इस खतरनाक वायरस के कारण अबतक 1 लाख 53 हजार लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि 20,752 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं ब्रिटेन से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां अब एक खतरनाक सिंड्रोम (Syndrome) सामने आया है, जो बच्चों में देखने को मिल रहा है। 

लंदन के स्वास्थ्य प्रमुखों ने कहा है कि इस बात की चिंता बढ़ रही है कि यूके में अब कोरोना वायरस के साथ एक सिंड्रोम भी उभर रहा है। जो बच्चों पर अटैक कर रहा हैं। बच्चों में पेट दर्द, उल्टी-दस्त, सूजन, बुखार और सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टरों ने इस स्थिति की टॉक्सिक्स शॉक सिंड्रोम (Toxic Shock Syndrome) और कावासाकी (Kawasaki) रोग से तुलना कर रहे हैं। 

फिलहाल अधिकारियों ने अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि रॉयल कॉलेज ऑफ पीडियाट्रिक्स और चाइल्ड हेल्थ जुड़े मेडिक्स के एक समूह ने इसे चिंताजनक बताया है। बच्चों में इस तरह के सिंड्रोम का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

कोरोना वायरस के डर से शव को देखे बिना दफनाया, महीने बाद घर लौटी महिला, घरवाले हैरान

डेली मेल के अनुसार एक मेमो जिसे लंदन में एक एनएचएस सीसीजी द्वारा भेजा गया था और पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर सोसाइटी ने उसे ट्वीट किया था। ट्वीट कर कहा था कि टॉक्सिक्स शॉक सिंड्रोम और कावासाकी बीमारी खून से संबंधित है। अगर इसे रोक नहीं गया तो यह कोविड-19 की तरह महामारी बन सकती है। जो हमारे बच्चों के लिए खतरा बन सकती है। 


 

Tags:    

Similar News